daytalk

UP: शादी समारोह में DJ को लेकर हुआ झगड़ा, 17 वर्षीय किशोर की कुएं में गिरकर मौत, एक घायल – There was a fight over DJ in a wedding ceremony 17 year old boy died after falling into a well lclcn

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के सड़िहा गांव में शनिवार रात एक शादी समारोह में गानों की पसंद को लेकर इतना बड़ा विवाद हुआ कि एक किशोर की जान चली गई. जानकारी के मुताबिक, यह शादी पोखरा चैनपुर से बारात आई थी, जो रामसनेह विश्वकर्मा के घर आई थी.

शादी के जश्न के दौरान डीजे पर कौन सा गाना बजे, इस बात को लेकर बारातियों के बीच दो गुटों में बहस शुरू हो गई. मामला तब और बिगड़ गया जब तीन स्थानीय युवक, जो सिर्फ बारात देखने आए थे, झगड़े में घसीट लिए गए. बारातियों ने उन तीनों को पीटना शुरू कर दिया.

यह भी पढ़ें: UP: सोनभद्र में दर्दनाक हादसा, नहाने गए दो मासूम तालाब में डूबे, गांव में पसरा मातम

सर्किल ऑफिसर प्रदीप सिंह चंदेल के मुताबिक, मारपीट से बचने के लिए मोहित यादव (17) और एक अन्य युवक अंधेरे में भागते हुए पास के कुएं में गिर गए. कुआं बिना किसी सुरक्षा घेरे के खुला हुआ था. इससे मोहित की मौके पर ही मौत हो गई. दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है, लेकिन उसे समय पर बाहर निकाल लिया गया.

पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और शव को दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. घायल युवक का इलाज जारी है. पुलिस ने घटना की एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच की जा रही है. सीओ चंदेल ने बताया कि घटनास्थल पर डीजे विवाद और अंधेरे में खुले कुएं की स्थिति दोनों की जांच की जाएगी.

Exit mobile version