UP Board Result Out, Check Topper Marksheet: यूपी बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं के छात्रों का परिणाम घोषित कर दिया है. साल 2025 में यूपी बोर्ड ने हाई स्कूल की परीक्षा दे चुके छात्र अब ऑफिशियल वेबसाइट और आजतक.इन पर अपना परिणाम देख सकते हैं. रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर्स लिस्ट की घोषणा भी कर दी गई है. इस साल कुल 90.11 % छात्रों ने टॉपर्स लिस्ट में जगह बनाई है.
यश प्रताप सिंह ने कक्षा 10वीं की परीक्षा में पूरे उत्तर प्रदेश राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया है. यश के हिंदी के पेपर में कुल 97 मार्क्स आए हैं, जिसमें से 30 नंबर प्रैक्टिकल के और थ्योरी के 67 अंक मिले हैं. वहीं, अंग्रेजी के पेपर में यश ने प्रैक्टिकल में 30 नंबर हासिल किए हैं और थ्योरी में 68 यानी कि इंग्लिश में उनके कुल 98 मार्क्स हैं. यश के हर विषय में A1 ग्रेड है. मैथ्स में यश के कुल 99 अंक हैं और सोशल साइंस में यश 98 अंक लेकर आए हैं. वहीं, साइंस विषय में यश A1 ग्रेड के साथ 96 मार्क्स लेकर आए हैं.
UP Board 10th Result 2025 Direct Link
UP Board 12th Result 2025 Direct Link
How to Check UP Board Result 2025: बोर्ड रिजल्ट चेक करने का तरीका क्या है?
स्टेप 1: सबसे पहले आजतक की वेबसाइट aajtak.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, ‘बोर्ड रिजल्ट’ लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां ‘यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025’ या ‘यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025’ लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब अपना रोल नंबर और सुरक्षा कोड दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 5: आपका यूपी बोर्ड का रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 6: अपनी प्रोविजनल मार्कशीट डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा पास करने के लिए, आपको कम से कम 33% अंक प्राप्त करने होंगे. इसका मतलब है कि 100 अंकों के पेपर में आपको कम से कम 33 अंक प्राप्त करने होंगे. यूपी बोर्ड रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर एक्टिव किया जाता है.
