Urban ने लॉन्च किया अफोर्डेबल हेडफोन, एक साथ दो डिवाइस से होता है कनेक्ट, इतनी है कीमत – Urban HX30 Wireless Headphone Price Launch under 2000 Check Specifications tteca

Urban ने अपना नया ऑडियो प्रोडक्ट लॉन्च कर दिया है, जो अफोर्डेबल प्राइस पर आता है. कंपनी ने Urban HX30 वायरलेस ANC ओवर-दि-ईयर हेडफोन को लॉन्च किया है. ये हेडफोन आकर्षक डिजाइन के साथ अफोर्डेबल प्राइस पर आता है. इसमें हाइब्रिड एक्टिव नॉयस कैंसिलेशन टेक्नोलॉजी मिलेगी. 

इस हेडफोन में डुअल माइक्रोफोन सिस्टम और कई दूसरे फीचर्स मिलते हैं. ये डिवाइस 32dB तक के एक्सटर्नल नॉयस कैंसिलेशन को एलिमिनेट करने में सक्षम है. आइए जानते हैं Urban HX30 वायरलेस हेडफोन की कीमत और दूसरे फीचर्स. 

क्या है इसमें खास? 

कंपनी ने इस डिवाइस में एक्टिव नॉयस कैंसिलेशन के लिए एक अलग बटन दिया है. इस बटन का इस्तेमाल करके यूजर्स नॉयस कैंसिलेशन और ट्रांसपैरेंसी मोड्स में स्विच कर सकते हैं. इस डिवाइस को एक्सटर्नल यूज के लिए डिजाइन किया गया है. इसमें 14 घंटे तक का प्ले बैक टाइम मिलता है. 

यह भी पढ़ें: URBAN Harmonic 2080 लॉन्च, कम दाम में मिलेगा 80W का साउंड और प्रीमियम क्वालिटी

यानी आप सिंगल चार्ज में Urban HX30 को 14 घंटे तक इस्तेमाल कर पाएंगे. चार्जिंग के लिए इसमें टाइप-सी पोर्ट मिलता है. हेडफोन में AI ऑडियो ड्राइवर दिए गए हैं, जो एन्हांस बास और स्टूडियो जैसा साउंड जनरेट करता है. हेडफोन डुअल कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आता है. यानी आप दो डिवाइसेस को इससे एक साथ कनेक्ट कर सकते हैं. 

कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.4 मिलता है. वहीं वायर्ड कनेक्टिविटी के लिए भी इसमें ऑप्शन दिया गया है. आप इस डिवाइस को टीवी, स्मार्टफोन, टैबलेट,लैपटॉप समेत कई डिवाइसेस के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं. ईयरकप्स के लिए सॉफ्ट वीगन लेदर का इस्तेमाल किया गया है. 

यह भी पढ़ें: Sonos Ace भारत में लॉन्च, कैसा परफॉर्म करते हैं ये हेडफोन्स, देखें Review

कीमत और उपलब्धता 

Urban HX30 को आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट gourban.in के साथ ही ऐमेजॉन और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. ये डिवाइस ऑफलाइन भी उपलब्ध होगा. आप इसे 1999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस कीमत पर ये एक सस्ता ऑप्शन है, जहां इसका सीधा मुकाबला Boat, Boult और दूसरे ब्रांड के डिवाइसेस से होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *