WB Board 10th Result 2025 Live Updates: सुबह 9 बजे जारी कर दिया जाएगा पश्चिम बंगाल 10वीं का रिजल्ट, यहां रोल नंबर डालकर चेक कर सकेंगे स्कोरकार्ड, देखें लाइव – WB board class 10th result 2025 live updates check wbbse madhyamik scorecard west Bengal education board official website pvpw

WBBSE Madhyamik Result 2025 Live Updates: पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (WBBSE) कक्षा 10वीं के परिणाम आज, 2 मई 2025 को सुबह 9 बजे घोषित करने जा रहा है. परिणाम की घोषणा बोर्ड की एड-हॉक समिति के अध्यक्ष द्वारा कोलकाता स्थित निवेदिता भवन, साल्ट लेक के कार्यालय में की जाएगी. इस वर्ष पश्चिम बंगाल माध्यमिक परीक्षा का आयोजन 10 फरवरी से 22 फरवरी 2025 के बीच किया गया था. परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अपने परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbbse.wb.gov.in पर देख सकते हैं. इसके अतिरिक्त, छात्र Aajtak.in पर भी अपना परिणाम चेक कर सकेंगे.

Direct Link To Check West Bengal Board 10th Result 2025

बोर्ड के अनुसार, छात्र सुबह 9 बजे से अपना रिजल्ट ऑनलाइन देख सकेंगे. इसके लिए उन्हें अपना पंजीकरण नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा. स्कूल स्तर पर भी मार्कशीट और पास सर्टिफिकेट उसी दिन सुबह 10 बजे से निर्धारित कैंप कार्यालयों के माध्यम से वितरित किए जाएंगे. परिणाम चेक करने के लिए छात्रों को सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ‘Results’ सेक्शन में ‘WB Madhyamik Examination Result 2025’ लिंक पर क्लिक करना होगा, फिर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स दर्ज कर रिजल्ट देख सकते हैं. छात्र अपनी प्रोविजनल मार्कशीट डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट रख सकते हैं.

बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि माध्यमिक परीक्षा में सफल होने के लिए छात्रों को न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है. वहीं, जिन छात्रों को अपने प्राप्त अंकों में संदेह है या वे असंतुष्ट हैं, उन्हें परिणाम जारी होने के बाद पुनर्मूल्यांकन (रिव्यू) के लिए आवेदन करने की सुविधा दी जाएगी.

How To Check West Bengal 10th Result 2025:

स्टेप 1: सबसे पहले http://aajtak.in पर जाएं.

स्टेप 2: होमपेज पर ‘बोर्ड रिजल्ट’ लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: नया पेज खुलेगा, यहां ‘पश्चिम बंगाल बोर्ड क्लास 10th एग्जामिनेशन मैट्रिक रिजल्ट 2025’ लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 4: यहां जरूरी डिटेल्स दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें.

स्टेप 5: आपका पश्चिम बंगाल बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 2025 स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.

स्टेप 6: अपनी ऑनलाइन प्रोविजनल मार्कशीट डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर रख लें.

इस वर्ष पश्चिम बंगाल 10th बोर्ड एग्जाम में 9,84,753 स्टूडेंट्स ने भाग लिया था. बता दें कि शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में WBBSE कक्षा 10 की परीक्षा के लिए लगभग 9.84 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था. पास होने के लिए छात्रों को हर विषय में 100 नंबरों में से कम से कम 34 नंबर (34%) चाहिए. इसमें थ्योरी और प्रैक्टिकल/इंटरनल असेसमेंट दोनों शामिल हैं. यानी 800 में से कम से कम 272 अंक (34%) प्राप्त करने होंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *