WBBSE Madhyamik 10th Result 2025 Live: पश्चिम बंगाल बोर्ड माध्यमिक (कक्षा 10वीं) का परिणाम जल्द घोषित होने वाला है. पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (WBBSE) ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि माध्यमिक परीक्षा (माध्यमिक परीक्षा) 2025 के परिणाम 2 मई 2025 को घोषित करेगा. सुबह 9:00 बजे एड-हॉक कमेटी के अध्यक्ष द्वारा निवेदिता भवन, साल्ट लेक, कोलकाता में बोर्ड के कार्यालय में नतीजे घोषित किए जाएंगे.
छात्र सुबह 9:45 बजे से wbbse.wb.gov.in पर अपने परिणाम ऑनलाइन देख सकेंगे. इसके अलावा, स्कूल उसी दिन सुबह 10:00 बजे से अपने निर्धारित कैंप कार्यालयों से मार्कशीट और पास सर्टिफिकेट उपलब्ध करा सकते हैं.
पश्चिम बंगाल बोर्ड 10वीं परिणाम 2025 का Direct Link यहां मिलेगा
10वीं बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद, छात्र आधिकारिक वेबसाइट्स wbbse.wb.gov.in और wbresults.nic.in के अलावा Aajtak.in पर भी अपनी मार्कशीट चेक कर सकेंगे.
बता दें कि पिछले साल (2024 में) माध्यमिक के परिणाम 2 मई को ही घोषित किए गए थे. परीक्षा में 9,23,013 विद्यार्थी शामिल हुए थे, और कुल पास प्रतिशत 86.31% था. वहीं 2023 के परिणाम 19 मई को घोषित किए गए थे, जिसमें छह लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे और उत्तीर्ण दर 86.15% थी. रिजल्ट से संबंधित अधिक जानकारी के लिए यहां दिए जा रहे ताजा अपडेट्स पर नजर बनाए रखें.
Leave a Reply