‘गड़बड़ी ठीक कर दें कहने से नहीं चलेगा, थाने से लेकर मंत्री तक भ्रष्टाचार फैला है’, नीतीश सरकार पर बरसे तेजस्वी – RJD Tejashwi yadav on tender scam attacks vijay sinha nitish kumar ntc

बिहार में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है. इससे पहले राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने आरोप लगाया था कि तेजस्वी यादव के डिप्टी सीएम रहते पथ निर्माण के दौरान 26 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ. अब इस मामले में तेजस्वी ने विजय और नीतीश सरकार पर जोरदार हमला बोला है. 

आरापों पर क्या बोले तेजस्वी यादव?

विजय कुमार सिन्हा द्वारा लगाए गए आरोपों पर तेजस्वी ने कहा कि अगर हमारे समय में कोई गड़बड़ी हुई है तो उसे ठीक करें, कौन मना कर रहा है. टेंडर घोटाले पर मेरे किसी सवाल का सरकार जवाब नहीं दे रही है. ये लोग बिना हाथ-पैर की बातें करते हैं, दिमाग थोड़े है. 

राघोपुर रवाना होते वक्त मीडियाकर्मियों से बातचीत

तेजस्वी यादव आज पटना से राघोपुर के लिए रवाना हुए. अपने आवास पर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए उन्होंने उपरोक्त आरोप लगाए.

चीफ जस्टिस पर बयान देने वाले सांसद पर हो कार्रवाई

झारखंड के सांसद निशिकांत दुबे द्वारा चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया पर दिए गए आपत्तिजनक बयान पर तेजस्वी यादव ने कहा कि उनके खिलाफ कंटेंप्ट ऑफ कोर्ट होना चाहिए.

यह भी पढ़ें: लालू और तेजस्वी के पास कांग्रेस को नाराज करने की कितनी गुंजाइश, क्या RJD के दिमाग में है 2010 का डर?

टेंडर घोटाले पर अब तक जवाब नहीं मिला

तेजस्वी ने कहा कि उन्होंने जो सवाल कल उठाए थे, उसका कोई जवाब अब तक नहीं मिला. उन्होंने कहा कि सरकारी पैसे से पार्टी का प्रचार हो रहा है और भ्रष्टाचार चरम पर है. अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी – सभी का अलग-अलग भ्रष्टाचार है. इस पर भी कोई जवाब नहीं आया है.

एजेंसियों की निष्क्रियता पर उठाए सवाल

तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर कहीं छापेमारी हो रही है और करोड़ों रुपये बरामद हो रहे हैं, तो एजेंसियां क्या कर रही हैं? जब CBI और ED कार्रवाई करती हैं तो करोड़ों रुपए मिलते हैं, लेकिन बिहार की एजेंसियां क्यों नहीं काम कर रहीं? इस पर सवाल पूछने से सरकार को मिर्ची लग रही है.

भ्रष्टाचार का खुला खेल: तेजस्वी यादव

उन्होंने कहा कि ग्लोबल टेंडरिंग हो रही है और खुलेआम भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है. इतने पुल-पुलिया गिर गए, उसका जिम्मेदार कौन है? उसका जवाब कौन देगा?

मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर नहीं दिया जवाब

जब तेजस्वी यादव से पूछा गया कि वे मुख्यमंत्री कब बनेंगे, तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *