साउथ के पॉपुलर एक्टर विजय देवरकोंडा ने हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले पर अपना रिएक्शन दिया. हैदराबाद में हुए सूर्या स्टारर फिल्म ‘रेट्रो’ के प्री-रिलीज इवेंट के दौरान विजय ने इस मुद्दे पर अपनी राय रखी और मुश्किल समय में भारतीयों के एकजुट रहने की अपील की.
विजय देवरकोंडा ने कट्टरपंथ को खत्म करने के लिए शिक्षा को सबसे अहम जरिया बताया. उन्होंने कहा कि ‘कश्मीर में जो हो रहा है, उसका समाधान भी यही है कि उन (आतंकवादियों) को शिक्षित किया जाए ताकि वे ब्रेनवॉश न हों. आखिर उन्हें क्या हासिल होगा? कश्मीर भारत का है और कश्मीरी हमारे अपने लोग हैं.’
पाकिस्तान के लोग ही अपने मुल्क के खिलाफ
विजय ने अपनी फिल्म खुशी की शूटिंग के दिनों को याद करते हुए कहा कि दो साल पहले मैं कश्मीर में फिल्म ‘खुशी’ की शूटिंग कर रहा था. वहां के लोगों के साथ मेरी बहुत अच्छी यादें जुड़ी हैं.
विजय ने पाकिस्तान की हालत पर कड़वी टिप्पणी करते हुए कहा कि पाकिस्तान अपने ही लोगों को बुनियादी सुविधाएं देने में नाकाम है. वो बोले कि ‘पाकिस्तान अपने लोगों का ध्यान नहीं रख पा रहा है. वहां के लोगों के पास न ठीक से बिजली है न पानी. तो फिर वो यहां (भारत) आकर क्या करना चाहते हैं? भारत को पाकिस्तान पर हमला करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि वहां के लोग खुद अपनी सरकार से तंग आ चुके हैं और अगर ऐसे ही चलता रहा तो वे खुद ही अपनी सरकार के खिलाफ खड़े हो जाएंगे.’
विजय ने दिया एजुकेशन पर जोर
विजय ने आगे कहा कि ‘वे आज भी वैसे ही लड़ते हैं जैसे 500 साल पहले आदिवासी लड़ते थे. हमें एकजुट रहना चाहिए और एक-दूसरे से प्यार करना चाहिए. आगे बढ़ने के लिए हमें हमेशा एक साथ रहना चाहिए. शिक्षा बहुत जरूरी है. हम खुद खुश रहें, अपने माता-पिता को खुश रखें, तभी हम सब मिलकर तरक्की कर सकते हैं.’
मालूम हो कि विजय देवरकोंडा ने अपने X अकाउंट पर 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले को लेकर अपना गहरा आक्रोश और दुख जाहिर किया था. उन्होंने लिखा था कि ‘मैंने दो साल पहले पहलगाम में अपना जन्मदिन मनाया था, फिल्म की शूटिंग के बीच, हंसी-मजाक के माहौल में, अपने कश्मीरी दोस्तों के बीच जिन्होंने हमारा बहुत अच्छे से ध्यान रखा था. जो कल हुआ, वो दिल तोड़ने वाला और गुस्सा दिलाने वाला है. खुद को फोर्स कहकर टूरिस्टों पर गोली चलाना सबसे शर्मनाक, बेहूदा और कायरतापूर्ण हरकत है. ये सिर्फ बंदूक के पीछे छुपे मूर्ख आतंकवाद का चेहरा है.’











Leave a Reply