जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल (मंगलवार) को आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 26 पर्यटकों की मौत हुई थी. आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गम और गुस्से का माहौल है. क्रिकेट जगत के सितारे भी इस घटना पर दुख और आक्रोश जता रहे हैं और आतंकियों के विरुद्ध कड़ा एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं.
जाफऱ ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर भी इस हमले के बाद काफी दुखी हैं. जाफर आमतौर पर खिलाड़ियों और मैचों को लेकर मीम्स शेयर करते रहते हैं. लेकिन इस हमले के बाद उन्होंने मीम्स शेयर नहीं किए हैं. जाफर ने अब पहलगाम हमले के बाद एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. जाफर ने लोगों से संवेदनशील होने का आग्रह किया.
वसीम जाफर ने X पर लिखा, ‘लोग पूछ रहे हैं कि मैंने कोई मीम क्यों नहीं पोस्ट किया है. यह मीम बनाने का समय नहीं है. मैं सभी से संवेदनशील होने का आग्रह करता हूं, 28 परिवार शोक मना रहे हैं. पहलगाम में जो हुआ वह बर्बर और जघन्य था. क्रिकेट सिर्फ एक खेल है, इंसान की जान उससे कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण है.’
वसीम जाफर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. क्रिकेट से जुड़ी हर महत्वपूर्ण घटना पर वह अपना मत देना नहीं भूलते हैं. जाफर के मीम्स वाले रिएक्शन तो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते हैं. उनके द्वारा शेयर किए गए मीम्स लोगों को काफी हंसाते हैं. लेकिन पहलगाम हमले ने उनके दिल को झकझोर दिया है.
ऐसा रहा वसीम जाफर का क्रिकेट करियर
47 साल के वसीम जाफर ने 2000 और 2008 के बीच 31 टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें उन्होंने पांच शतकों और 11 अर्धशतकों सहित 1944 रन बनाए. साथ ही उन्होंने 8 साल के अपने इंटरनेशनल करियर में भारत के लिए दो वनडे भी खेले, जिसमें उनके नाम पर 10 रन दर्ज हैं. जाफर ने कुल मिलाकर 260 प्रथम श्रेणी मैचों में 50.67 की औसत से 19,410 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 57 शतक और 91 अर्धशतक जड़े. नाबाद 314 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा.
वसीम जाफर को घरेलू क्रिकेट विशेषकर रणजी ट्रॉफी में उनके प्रदर्शन के लिए याद किया जाता है. रणजी ट्रॉफी में जाफर ने 12038 रन बनाए, जो रिकॉर्ड है. उनके अलावा किसी और खिलाड़ी ने इस प्रतिष्ठित घरेलू ट्रॉफी में दस हजार का आंकड़ा नहीं छुआ. अमोल मजूमदार 9202 रन बनाकर दूसरे स्थान पर हैं. जाफर ने अपने करियर में अधिकतर समय मुंबई का प्रतिनिधित्व किया.











Leave a Reply