लखनऊ के पॉश इलाके गोमतीनगर में दो युवकों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से सनसनी फैल गई है. घटना रविवार सुबह की है, जब विराम खंड के पास रेलवे ट्रैक के नजदीक एक युवक का शव मिला. वहीं, कुछ दूरी पर एक दूसरा युवक घायल अवस्था में पड़ा मिला. घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक, मृतकों की पहचान बहराइच निवासी राम सावरे और उसके साथी राकेश के रूप में हुई है. दोनों के शरीर पर गहरी चोटों के निशान हैं, जिससे पुलिस को प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दोनों युवकों के साथ पहले बुरी तरह मारपीट की गई और उसके बाद उन्हें रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया गया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटनास्थल से सबूत जुटाए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: लखनऊ में महिला ब्यूटीशियन की हत्या मामले में यू-टर्न, PM रिपोर्ट में स्पाइनल इंजरी से मौत का दावा
फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं है कि यह मामला रेलवे हादसे का है या किसी साजिश के तहत हत्या को अंजाम दिया गया है. पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है कि कहीं इन युवकों की किसी से रंजिश तो नहीं थी या फिर किसी गैंग से जुड़े विवाद में फंसे थे. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और मोबाइल कॉल डिटेल्स खंगालने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.











Leave a Reply