पश्चिमी कनाडा के वैंकूवर में एक फिलिपिनो कम्यूनिटी फेस्टिवल में घुसी तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को रौंद दिया, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. अब पुलिस ने इस घटना में आतंकवाद की संभावना से इनकार कर दिया है. पुलिस का कहना है कि घटना के बाद गिरफ्तार किया गया संदिग्ध मानसिक रूप से अस्वस्थ है.
वैंकूवर पुलिस ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार शाम को घटनास्थल से वैंकूवर के 30 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. जांच में पता चला कि संदिग्ध का मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं का इतिहास रहा है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद का कोई सबूत नहीं मिला है.
‘इतिहास का सबसे काला दिन’
वैंकूवर के अंतरिम चीफ कांस्टेबल स्टीव राय ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से कहा, ‘ये हमारे शहर के इतिहास का सबसे काला दिन है. दर्जनों लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ गंभीर रूप से घायल हैं. और कहा कि आने वाले दिनों और हफ्तों में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.’
कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘कल रात लापु लापु उत्सव में हुए हमले के बाद आज दोपहर मैंने मेयर सिम से बात की. मैंने अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं और संघीय सरकार का पूरा समर्थन दिया. हम वैंकूवर के लोगों और फिलिपिनो-कनाडाई समुदाय के लिए वहां मौजूद रहेंगे, जब आप इस त्रासदी से उबरेंगे.’
कैसे हुआ हादसा?
ये हादसा लापु लापु डे फेस्टिवल के दौरान रात 8 बजे के बाद हुआ. चश्मदीदों ने बताया कि एक काले रंग की ऑडी एसयूवी धीरे-धीरे एक बैरिकेड को पार कर रही थी, इतने में ड्राइवर ने कार को अचानक तेजी से एक भीड़ से भरी सड़क पर चला दिया, जहां खाने के सामान के ट्रक और उत्सव में शामिल होने वाले लोग खड़े थे. शनिवार शाम को हुआ ये हमला सोमवार को होने वाले कनाडा के संघीय चुनाव से दो दिन पहले हुआ.











Leave a Reply