दिल्ली में शुक्रवार यानी 2 मई से 20 दिन का एक बड़ा स्वच्छता अभियान शुरू होगा. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि अब दिल्ली में पहली बार एक ट्रिपल इंजन सरकार है, जिसमें एक साथ, एक जैसा काम करने का नजरिया है. इसी विजन को लेकर गुरुवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल के साथ दिल्ली सरकार, दिल्ली पुलिस और एमसीडी के सभी डीएम, डीसीपी और वरिष्ठ अधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई.
मिशन मोड में काम करेंगे अधिकारी
इस मीटिंग का मिशन रहा ‘बदल रही है दिल्ली’. दिल्ली की सीएम ने बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम दिल्ली की सफाई और स्वच्छता के लिए एक बड़े पैमाने पर अभियान शुरू करने जा रहे हैं. राजधानी के सभी कोनों को साफ करने के लिए 20 दिन की समय सीमा दी गई है.
सीनियर अधिकारी मिशन मोड वाले इस अभियान का निरीक्षण करेंगे और साथ ही जिम्मेदारियां तय होंगी. किसी भी दीवार पर लेखन और डिफेसमेंट के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी और उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज करने के साथ ही और जुर्माना भी लगाया जाएगा.
धूल-धूसरित इलाकों में होगा पौधारोपण
सभी धार्मिक स्थलों और स्कूलों से सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध होगा. धूल-धूसरित इलाकों में पौधारोपण किया जाएगा और सभी सार्वजनिक स्थलों पर दीवार पर पेंटिंग होगी. अभियान में किसी भी किस्म की कोताही के लिए सबसे सीनियर अधिकारी जिम्मेदार होंगे. सभी अधिकारियों को हर रोज फील्ड निरीक्षण करना जरूरी होगा.
एक दिन में दो बार होगी सफाई
हर दिन विभाग प्रमुखों को दैनिक रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी, जो बाद में मुख्यमंत्री कार्यालय में आएगी. सफाई का काम एक की जगह दिन में दो बार होगा- एक सुबह और दूसरी शाम को. सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि इस अभियान के जरिए हम कई सालों का लंबित कार्य समाप्त करेंगे. इस बड़े पैमाने के अभियान का लक्ष्य दिल्ली को स्वच्छ, हरित और सुंदर बनाना है. सारे अधिकारी और विभाग एकत्रित होकर इस महाअभियान को सफल बनाएंगे.











Leave a Reply