CWG Clean Chit To Suresh Kalmadi – CWG 2010 केस में सुरेश कलमाड़ी को क्लीन चिट, ED ने कोर्ट में दाखिल की क्लोजर रिपोर्ट – CWG 2010 Delhi court accepts ED closure report against Suresh Kalmadi congress reaction ntc

साल 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स के आयोजन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की क्लोजर रिपोर्ट को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने स्वीकार कर लिया. इस फैसले से 13 साल पुराने इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों का अंत हो गया है.

सुरेश कलमाडी और अन्य आरोपियों के खिलाफ जांच समाप्त

कोर्ट ने पूर्व कॉमनवेल्थ गेम्स आयोजन समिति (OC) के प्रमुख सुरेश कलमाडी, महासचिव लालित भनोट और अन्य आरोपियों के खिलाफ दायर की गई मनी लॉन्ड्रिंग की जांच समाप्त कर दी. कोर्ट ने यह निर्णय लिया कि जांच के दौरान मनी लॉन्ड्रिंग का कोई अपराध साबित नहीं हुआ. इस कारण से ईडी द्वारा दायर की गई समापन रिपोर्ट को स्वीकार किया गया.

सीबीआई की सिफारिश के आधार पर ईडी की जांच

ईडी, सीबीआई के स्पेशल जज संजीव अग्रवाल ने अपने आदेश में कहा कि सीबीआई पहले ही भ्रष्टाचार के मामले में आरोपियों को बरी करने की सिफारिश कर चुकी है. इसके आधार पर ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू की थी. कोर्ट ने ईडी के इस तर्क को स्वीकार किया कि मनी लॉन्ड्रिंग के अपराध की कोई पुष्टि नहीं हुई है और इसलिए मामले को आगे बढ़ाने का कोई कारण नहीं है.

यह भी पढ़ें: कॉमनवेल्थ से जुड़ना क्या US को कमजोर बना देगा, या यूरोप से दूरी से बीच नया दांव?

सीबीआई ने पहले ही दायर की थी समापन रिपोर्ट

सीबीआई ने आरोप लगाया था कि कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए दो महत्वपूर्ण अनुबंधों के अवैध आवंटन से आयोजन समिति को 30 करोड़ का नुकसान हुआ था. हालांकि, सीबीआई ने जनवरी 2014 में इस मामले में समापन रिपोर्ट दायर की थी, जिसमें कहा गया था कि कोई भी आपत्तिजनक साक्ष्य सामने नहीं आए और आरोपों को साबित नहीं किया जा सका.

क्लोजर रिपोर्ट पर क्या बोल रहे कांग्रेस नेता?

ईडी ने कॉमनवेल्थ गेम्स केस मामले में क्लोजर रिपोर्ट दी है, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है. इस पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि ‘आज वो झूठ का मायाजाल खत्म हो गया, धराशायी हो गया’ और आरोप लगाया कि सत्ता में आने के लिए मनमोहन सिंह और शीला दीक्षित जैसी शख्सियतों को बदनाम किया गया. 

पवन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल से देश और दिल्ली की जनता से माफी मांगने की मांग की है.

कांग्रेस नेता रागिनी नायक ने क्लोजर रिपोर्ट दाखिल किए जाने के बाद कुछ सवाल खड़े किए है. रागिनी ने पूछा- दिल्ली के हर ऑटो के पीछे ‘बेईमान’ लिख कर शीला दीक्षित जी को अपमानित करने वाले झूठे केजरीवाल को क्या सज़ा मिलेगी ? डॉ. मनमोहन सिंह जी के दामन को दागदार बता कर मज़ाक उड़ाने वाले पीएम मोदी को क्या सजा मिलेगी?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *