Dilip Ghosh Rinku Majumdar marriage – 60 साल की उम्र में शादी के बंधन में बंधे BJP नेता दिलीप घोष, सामने आई तस्वीरें – Who is Rinku Majumdar bride of BJP dilip Ghosh marry colleague ntc

पश्चिम बंगाल के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष 60 साल की उम्र में शादी की. शुक्रवार (18 अप्रैल) को दिलीप अपने सह-साथी रिंकू मजूमदार के साथ शादी के बंधन में बंधे. रिंकू ने बीजेपी में कई पदों पर रहकर जिम्मेदारियां निभाई है. दिलीप ने शादी का फैसला लेकर सबको चौंका दिया. बीजेपी समेत विपक्षी दल टीएमसी के नेताओं ने उन्हें बधाई दी. शादी के जोड़े में कपल की तस्वीरें सामने आईं है.

शादी के जोड़े में आई तस्वीरें

रिंकू मजूमदार और दिलीप घोष की शादी की तस्वीरें सामने आई हैं. जिसमें रिंकू लालू जोड़े में और दिलीप व्हाइट कलर के पारंपरिक कपड़ों में नजर आ रहे हैं. 

रिंकू दिलीप के गाल पर पान का पत्ता हुए नजर आईं. यह एक तरह का अनुष्ठान होता है, जिससे पति के लिए सम्मान की भावना पेश किया जाता है. इसे हिंदू धर्म में सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है.

कौन हैं रिंकू मजूमदार?

47 साल की रिंकू मजूमदार बीजेपी के साथ लंबे समय से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने बीजेपी महिला मोर्चा, ओबीसी मोर्चा, हैंडलूम सेल, समेत कई अन्य महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं है. 

रिंकू मजूमदार

कहां हुई दिलीप और रिंकू की शादी?

दिलीप घोष और रिंकू मजूमदार की शादी राजधानी कोलकाता के न्यू टाउन स्थित अपने आवास में हुई. इस शादी समारोह को निजी रखा गया. कुछ गिने चुने लोगों को ही शादी के लिए आमंत्रित किया गया था. 

यह भी पढ़ें: भाजपा नेता दिलीप घोष 61 की उम्र में लेंगे सात फेरे, होने वाली दुल्हन भी है पार्टी की कार्यकर्ता

दिलीप घोष को मिल रही है बधाइयां

दिलीप घोष को न केवल बीजेपी नेताओं की ओर से बधाइयां मिल रही हैं. बल्कि, विपक्षी दल टीएमसी के नेता भी उन्हें बधाइयां दे रहे हैं. कुणाल घोष, देबांग्शु समेत कई टीएमसी नेता ने शादी के लिए बधाई दी. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आज (शुक्रवार) को सुकांत मजूमदार दिलीप के घर पहुंच उन्हें बधाई दी.

प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी दिलीप घोष को पत्र लिखकर शादी की बधाई दी. उन्होंने दिलीप लिखा, ‘नए जीवन अध्याय की शुरुआत के लिए शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य, समृद्धि और सुख-शांति की कामना की.’

दिलीप घोष ने क्यों लिया शादी करने का फैसला?

दिलीप के सूत्रों के मुताबिक, उनकी मां चाहती थी कि वो शादी करें और परिवार को आगे बढ़ाए. दिलीप की मां उनके साथ ही रहती हैं. दिलीप की मां को इस बाच की चिंता था कि उनके जाने के बाद बेटे का ख्याल कौन रखेगा. दिलीप को पिछली लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद रिंकू ने शादी करने का प्रस्ताव रखा था. 

इनपुट: दीपानीता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *