IPL 2025: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने जड़े 2 आसमानी छक्के, फिर भुवनेश्वर कुमार ने यूं लिया बदला, VIDEO – ipl 2025 rcb vs rr match 14 years old vaibhav suryavanshi smashes two huge sixes against bhuvneshwar kumar but bowler took revenge tspoa

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर-42 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से हुआ. 24 अप्रैल (गुरुवार) को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी पर सबकी निगाहें थीं. 14 साल के वैभव इस मुकाबले में ‘इम्पैक्ट सब’ के तौर पर उतरे. वैभव ने इस मुकाबले में दो छक्के की मदद से 12 गेंदों पर 16 रन बनाए.

वैभव को भुवी ने ऐसे किया आउट

वैभव सूर्यवंशी ने राजस्थान रॉयल्स की पारी के तीसरे ओवर में भुवनेश्वर कुमार की दूसरी बॉल को स्क्वायर लेग के ऊपर से स्टैंड्स में भेजा. फिर वैभव ने चौथे ओवर में भी भुवनेश्वर कुमार की खबर ली. उस ओवर की पहली गेंद पर वैभव ने कड़ा प्रहार किया. गेंद की टाइमिंग सही नहीं रही, लेकिन शॉट इतना पावरफुल था कि गेंद बाउंड्री के पार छह रनों के लिए चली गई. हालांकि अनुभवी भुवनेश्वर ने अगली ही गेंद पर सूद समेत बदला ले लिया. भुवी की ‘नकल बॉल’ को वैभव एक्स्ट्रा कवर में खेलना चाहते थे, लेकिन वो पूरी तरह चूक गए और गेंद स्टम्प से जा टकराई.

बता दें कि वैभव सूर्यवंशी ने 19 अप्रैल 2025 को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ मुकाबले से अपना IPL डेब्यू किया. डेब्यू पर ही वैभव ने अपनी बैटिंग से सबको प्रभावित किया था. वैभव ने 20 गेंदों पर 34 रन बनाए थे, जिसमें तीन छक्के और दो चौके शामिल रहे. खास बात यह रही कि वैभव ने अपने आईपीएल करियर की पहली गेंद पर छक्का जड़ा, जिसे देख सब हैरान रह गए थे.उन्होंने शार्दुल ठाकुर की गेंद पर ये सिक्स लगाया था.

वैभव ने तोड़ा था इस खिलाड़ी का रिकॉर्ड

वैभव सूर्यवंशी आईपीएल खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं. वैभव ने प्रयास रे बर्मन का रिकॉर्ड तोड़ दिया. प्रयास ने 31 मार्च 2019 को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से सनराइजर्स हैदराबाद के ख‍िलाफ डेब्यू किया था.तब प्रयास की उम्र 16 साल और 157 द‍िन थी. वहीं वैभव ने 14 साल और 23 दिन की उम्र में आईपीएल डेब्यू किया. वैभव को राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी के दौरान एक करोड़ 10 लाख रुपये में खरीदा था.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग-11: फिल साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल.
इम्पैक्ट सब: सुयश शर्मा.

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, शुभम दुबे, नीतीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, वानिंदु हसारंगा, जोफ्रा आर्चर, फजलहक फारूकी, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा.
इम्पैक्ट सब: वैभव सूर्यवंशी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *