Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी की पारी देख गदगद हुए CM नीतीश कुमार, 10 लाख रुपए के इनाम की घोषणा – Bihar CM Nitish Kumar congratulated Vaibhav Suryavanshi also announced reward of Rs 10 lakh ntcpbm

राजस्थान रॉयल्स (RR) की खोज बिहार के 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने सोमवार को इतिहास रच दिया. वह आईपीएल में शतक जड़ने वाले सबसे युवा क्रिकेटर बन गए. सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मैच में 35 गेंदों में शतक पूरा किया, जिसमें 11 छक्के और 7 चौके लगाए. आईपीएल के इतिहास का यह दूसरा सबसे तेज शतक है.वह पुरुष टी20 क्रिकेट में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बने.

वैभव सूर्यवंशी को उनके रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बधाई दी है. उन्होंने  वैभव से फोन पर बातचीत भी की. वह वैभव की पारी देख गदगद हैं. वैभव को राज्य सरकार 10 लाख रुपये की इनामी राशि भी देगी. मुख्यमंत्री ने X (पूर्व में ट्विटर) पर यह जानकारी दी है. 

बाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्यवंशी ने ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, अफगानिस्तान के राशिद खान और करीम जनत जैसे अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजों के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया. राजस्थान रॉयल्स को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 8 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

सूर्यवंशी आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने, जिन्होंने यूसुफ पठान का रिकॉर्ड तोड़ा . पठान ने 2010 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के लिए 37 गेंदों में शतक बनाया था.

आईपीएल के इस सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) के सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ 39 गेंदों में शतक जमाया, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के अभिषेक शर्मा ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 40 गेंदों में सैकड़ा जड़ा था. 

वैभव सूर्यवंशी को बचपन से ही क्रिकेट के प्रति लगाव था. वैभव का जन्म बिहार के समस्तीपुर जिले के मोतीपुर में हुआ. 5 साल की उम्र से ही वैभव को उनके पिता संजीव नेट प्रैक्टिस कराने लगे. वैभव के पिता ने इसके लिए घर पर ही नेट लगवाया. फिर वैभव ने समस्तीपुर की क्रिकेट एकेडमी में दाखिला लिया. इसके बाद वैभव ने पटना के जीसस एकडेमी में मनीष ओझा से ट्रेनिंग ली. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *