दिल्ली: पुलिसकर्मी पर जानलेवा हमला, अस्पताल में लड़ रहा जिंदगी की जंग – Policeman attacked with knife in Adarsh ​​Nagar Delhi admitted to hospital lclcn

दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में ड्यूटी पर तैनात दिल्ली पुलिस के जवान पर अज्ञात हमलावरों ने चाकू से हमला कर दिया. घायल पुलिसकर्मी की पहचान प्रेमपाल के रूप में हुई है, जिन्हें गंभीर हालत में शालीमार बाग स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमलावरों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. 

वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है. घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि हमलावरों का सुराग मिल सके. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: रोहिणी में दिल्ली पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, दो के पैर में लगी गोली, 3 गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *