‘सितारे जमीन पर’ में बदतमीज है आमिर खान का किरदार, बोले- हंसाएगी फिल्म – Aamir khan says he played very rude character in sitaare zameen par talks about storyline tmova

आमिर खान की चीन में भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. हाल ही में वो मकाऊ कॉमेडी फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए वहां पहुंचे थे. वहां उन्होंने अपने एक फैन क्लब के साथ बातचीत में अपनी आने वाली फिल्म सितारे जमीन पर के बारे में कई बातें कीं. आमिर ने बताया कि ये फिल्म स्पेनिश फिल्म चैम्पियन्स का रीमेक है, जिसमें वो एक ‘बहुत बदतमीज’ बास्केटबॉल कोच की भूमिका निभा रहे हैं.

हंसाएगी सितारे जमीन पर

बातचीत के दौरान आमिर ने कहा कि, “सितारे जमीन पर लगभग तैयार है. ये तारे जमीन पर का सीक्वल है. लेकिन थीम के मामले में ये दस कदम आगे है. ये उन लोगों के बारे में है जो दिव्यांग हैं. इसमें प्यार, दोस्ती और जिंदगी की बातें हैं. तारे जमीन पर ने आपको रुलाया था, लेकिन ये फिल्म आपको हंसाएगी. ये एक कॉमेडी है, लेकिन इसकी आत्मा वही है.”

आमिर बने ‘रूड’ कोच

अपने किरदार के बारे में आमिर ने बताया कि, “तारे जमीन पर में मेरा किरदार निकुंभ बहुत संवेदनशील था. लेकिन इस फिल्म में मेरा किरदार गुलशन नाम का है, और वो बिल्कुल उलट नेचर का है. वो बहुत रूखा है, सबका अपमान करता है, जो सही बात भी नहीं बोलता. वो अपनी पत्नी और मां से भी झगड़ता है. वो एक बास्केटबॉल कोच है और अपने सीनियर कोच से भी मारपीट कर लेता है. अंदर से वो बहुत परेशान इंसान है.”

कैसी है कहानी

उन्होंने आगे कहा कि, “ये कहानी इस बारे में है कि वो इंसान कैसे बदलता है. कैसे वो दस लोग, जिनमें से कुछ को डाउन सिंड्रोम है, कुछ को ऑटिज्म और बाकी अलग-अलग तरह की चुनौतियां हैं, उसे सिखाते हैं कि एक अच्छा इंसान होना क्या होता है. असल में ये एक स्पेनिश फिल्म है और हमने उसका भारतीय वर्जन बनाया है.”

आमिर खान की सितारे जमीन पर का डायरेक्शन आर. एस. प्रसन्ना ने किया है, और इसमें जेनेलिया डिसूजा देशमुख भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म में दर्शील सफारी भी अहम रोल में होंगे. फिल्म की शूटिंग मुंबई, नई दिल्ली और वडोदरा में हुई है, और ये फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *