इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) अपना अगला मुकाबला 11 अप्रैल (शुक्रवार) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से खेलने जा रही है. यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस सीजन अब तक पांच में चार मैच हार चुकी है, ऐसे में वो जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी.
इस मुकाबले से पहले एक बड़ी खबर सामने आई. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ इंजरी के चलते पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. ऐसे में महेंद्र सिंह धोनी को चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान बनाया गया है. ऋतुराज को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मुकाबले में तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे की एक गेंद कोहनी पर जाकर लग गई थी. इंजरी के बाद ऋतुराज ने कोहनी का स्कैन कराया था, जिसमें फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है.
देखा जाए तो महेंद्र सिंह धोनी (थाला) 684 दिन बाद चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करने जा रहे हैं. महेंद्र सिंह धोनी ने आखिरी बार 28 मई 2023 को आईपीएल फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स का नेतृत्व किया था. उसके बाद अब धोनी 11 अप्रैल 2025 को चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करेंगे. धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को पांच बार आईपीएल चैम्पियन बनाया हुआ है.
महेंद्र सिंह धोनी ने अब तक 235 मैचों (चैम्पियंस लीग भी शामिल) में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी की है. इस दौरान चेन्नई की टीम ने 142 मुकाबलों में जीत दर्ज की और 90 में उसे हार का सामना करना पड़ा, जबकि एक मैच टाई पर छूटा. दो मुकाबले बेनतीजा भी रहे. धोनी की कप्तानी में जीत का प्रतिशत 60.42 रहा है.
ऋतुराज का कैसा रहा कैप्टेंसी का रिकॉर्ड?
दूसरी ओर ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. ऋतुराज ने 19 मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी की. इस दौरान सीएसके को 8 मैचों में जीत मिली और 11 में उसे हार का सामना करना पड़ा. ऋतुराज की कप्तानी में जीत का प्रतिशत 42.10 रहा. साल 2024 के सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तान बनाया था. ऋतुराज की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स पिछले आईपीएल सीजन में पांचवें स्थान पर रही थी.
देखा जाए तो महेंद्र सिंह धोनी और ऋतुराज गायकवाड़ के अलावा ऐसे दो ही खिलाड़ी रहे, जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी की. इनमें रवींद्र जडेजा और सुरेश रैना का नाम शामिल है. जडेजा की कप्तानी में चेन्नई 8 में से 6 मुकाबले हारी और 2 में उसी जीत मिली. वहीं सुरेश रैना ने 6 मैचों में सीएसके की कप्तानी की. इस दौरान टीम को 2 मुकाबलों में जीत मिली और 3 में हार का सामना करना पड़ा. एक मुकाबला टाई भी रहा.
चेन्नई सुपर किंग्स का अपडेटेड स्क्वॉड: रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), जेमी ओवर्टन, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद, मुकेश चौधरी, डेवोन कॉन्वे, शेख राशिद, सैम करन, कमलेश नागरकोटी, श्रेयस गोपाल, अंशुल कंबोज, नाथन एलिस, गुरजपनीत सिंह, रामकृष्ण घोष, आंद्रे सिद्धार्थ सी, वंश बेदी, दीपक हुड्डा.











Leave a Reply