PBKS vs KKR – IPL 2025: जानसेन ने जाल बिछाया, चहल ने चली चाल, खेल कर गए अर्शदीप… ऐसे लिखी गई पंजाब की महाविजय की पटकथा – IPL 2025 PBKS vs KKR Marco Jansen Yuzvendra Chahal Arshdeep Singh became X factor This is how Punjab Kings registerd Record victory Tspok

IPL 2025, PBKS Vs KKR Analysis: तारीख: 15 अप्रैल, जगह: मुल्लांपुर (न्यू चंडीगढ़) का महाराजा यादविन्द्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मौका था IPL (इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग) के मैच नंबर 31 का. आमने-सामने थीं पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स. क्या गजब का रोमांच देखने को मिला, गेंदबाज इस मुकाबले में पूरी तरह हावी रहे. 

इस मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 111 रनों पर ऑलआउट हो गई. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि पंजाब की टीम अपने कोटे के 20 ओवर्स भी नहीं खेल पाई और 15.3 ओवर्स में पवेल‍ियन लौट गई.

इस स्कोर के बाद लग रहा था कि कोलकाता की टीम इस मुकाबले को बेहद आसानी से जीत लेगी. लेकिन फ‍िर जो कुछ इस मुकाबले में देखने को मिला, वह इत‍िहास के पन्नों में दर्ज हो गया. 

क्योंकि पंजाब की टीम आईपीएल इत‍िहास में वो टीम बन गई, ज‍िसने इतना कम स्कोर ड‍िफेंड किया. अब आपको बताते हैं कि कैसे पंजाब की गेंदबाजी यून‍िट कोलकाता नाइटराइडर्स पर टूट पड़ी. 

जानसेन ने जाल बिछाया 
इस मुकाबले में पंजाब के लंबे कद के साउथ अफ्रीकी गेंदबाज मार्को जानसेन ने अपनी टीम को सबसे सफलता दिलाई. जानसेन ने ओपन‍िंग ओवर किया और इसकी आख‍िरी गेंद पर सुनील नरेन (5) को चलता कर दिया. जो पंजाब किंग्स की मुकाबले में सबसे बड़ी सफलता रही. फ‍िर टीम को दूसरी सफलता आईपीएल डेब्यू कर रहे जैव‍ियर बैरेट ने द‍िलाई. बैरेट ने क्व‍िंटन ड‍िकॉक (2)को आउट किया. 

फ‍िर चली युजवेंद्र चहल ने अपनी चाल 
शुरुआत दो विकेट केकेआर के 7 रन पर धड़ाम हो गए. इसके बाद केकेआर के कप्तान अज‍िंक्य रहाणे और अगकृष रघुवंशी स्कोरकार्ड को 62 रन तक ले गए. पर इसी स्कोर पर कप्तान रहाणे LBW आउट हो गए. इस तरह कोलकाता का स्कोर 62/3 हो गया.  

लेकिन यहां एक बात गौर करने वाली है कि अगर रहाणे ने DRS (ड‍िसीजन र‍िव्यू स‍िस्टम) का सहारा लिया होता तो वो बाल-बाल बचे होते. इसके बाद चहल की फ‍िरकी का जादू एक बार और चहला और उन्होंने अपने अगले ही ओवर में जम चुके अंगकृष रघुवंशी को 37 रनों के स्कोर पर जैव‍ियर बैरेट के हाथों कैच आउट करवा दिया. अंगकृष रघुवंशी के आउट होते ही कोलकाता का स्कोर 72/4 हो गया. 

VIDEO: देखें चहल के 4 व‍िकेट  

चहल के इस मारक स्पेल के बीच वेंकटेश अय्यर को ग्लेन मैक्सवेल ने 7 रनों पर LBW आउट किया था. जो कोलकाता के ल‍िए पांचवां झटका रहा. अय्यर के आउट होने पर कोलकाता की टीम का स्कोर 74/5 हो गया. इसके बाद चहल का जादू एक बार फ‍िर चला. चहल ने 12वें ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर क्रमश: रिंकू सिंह (2) को स्टम्प आउट करवाकर और रमनदीप (0) को कैच आउट करवाकर मैच पंजाब की ओर मोड़ दिया. रमनदीप तो पहली ही गेंद पर आउट हुए. रमनदीप के आउट होते ही कोलकाता का स्कोर 76/7 हो गया. 

चहल के बाद जानसेन और अर्शदीप ने किया अंत में खेला 
76 रन पर सात विकेट गंवाकर सारी उम्मीदें कोलकाता की टीम की आंद्रे रसेल और हर्ष‍ित राणा पर आ ट‍िकी थीं. लेकिन 13वां ओवर लेकर आए जानसेन ने हर्ष‍ित राणा को बोल्ड कर कोलकाता को आठवां झटका दिया. इस तरह कोलकाता की टीम बैठफुट पर आ गई.  

इससे ठीक अगले 14वें ओवर में आंद्रे रसेल ने चहल को कूटकर रख दिया. यह चहल का स्पेल का आख‍िरी ओवर था जहां, 16 रन आए. लेकिन फ‍िर आया अर्शदीप का वो मैज‍िकल ओवर (15वां) जहां वैभव अरोड़ा आख‍िरी गेंद पर विकेटकीपर जोस इंग्ल‍िस के हाथों कैच आउट हो गए. खास बात यह रही कि यह ओवर मेडन रहा. इसके बाद मार्को जानसेन ने 15वें ओवर की पहली ही गेंद पर रसेल को आउट कर कोलकाता के जबड़े से जीत छीन ली. 

आईपीएल में सबसे ज्यादा 4 प्लस विकेट लेने वाले गेंदबाज
8 – युजवेंद्र चहल
8 – सुनील नरेन
7 – लसिथ मलिंगा
6 – कगिसो रबाडा
5 – अमित मिश्रा
यह चहल का केकेआर के खिलाफ़ तीसरा 4 से ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड था, जो आईपीएल में किसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ किसी गेंदबाज द्वारा लिए गए सबसे ज्यादा 4 व‍िकेट हैं. 

आईपीएल में किसी टीम के खिलाफ सबसे अध‍िक व‍िकेट
36 – सुनील नरेन बनाम पीबीकेएस
35 – उमेश यादव बनाम पीबीकेएस
33 – ड्वेन ब्रावो बनाम एमआई
33 – मोहित शर्मा बनाम एमआई
33 – युजवेंद्र चहल बनाम केकेआर
32 – युजवेंद्र चहल बनाम पीबीकेएस
32 – भुवनेश्वर कुमार बनाम केकेआर

पंजाब ने सबसे छोटा स्कोर क‍िया ड‍िफेंड 
आईपीएल के अब तक के इत‍िहास में पंजाब किंग्स पहली टीम बन गई है जिसने इतने छोटे टोटल को डिफेंड किया. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 111 रन बनाए थे. लेकिन केकेआर को 95 रन पर ही रोक दिया. इस मैच को ज‍िताने में युजवेंद्र चहल का सबसे अहम योगदान रहा. 

111 – पीबीकेएस बनाम केकेआर, न्यू चंडीगढ़, 2025
116/9 – सीएसके बनाम पीबीकेएस, डरबन, 2009
118 – SRH बनाम MI, 2018
119/8 – पीबीकेएस बनाम MI, डरबन, 2009
119/8 – SRH बनाम PWI, पुणे, 2013

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *