इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन में राजस्थान रॉयल्स (RR) का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. 2008 सीजन की चैम्पियन टीम राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 में अबतक 7 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उसे महज 2 मैचों में जीत मिली और 5 में हार का सामना करना पड़ा. अब राजस्थान रॉयल्स को अपना 8वां मुकाबला 19 अप्रैल (शनिवार) को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ खेलना है. यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.
14 साल के वैभव डेब्यू के लिए तैयार!
इस मुकाबले के लिए राजस्थान रॉयल्स अपनी टीम में कुछ फेरबदल कर सकती है. राजस्थान की टीम में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी भी हैं, जो मैदान पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. वैभव को अब तक आईपीएल में डेब्यू का मौका नहीं मिला है. लेकिन वो नेट्स में जमकर अभ्यास कर रहे हैं. वैभव ने हाल ही में जोफ्रा आर्चर के खिलाफ जैसी बैटिंग की, उससे ये इंग्लिश तेज गेंदबाज भी हैरान रह गया था.
जोफ्रा आर्चर की तूफानी रफ्तार से वैभव सूर्यवंशी बिल्कुल नहीं घबराए थे. उन्होंने आर्चर के खिलाफ कट, पुल और अन्य शॉट लगाए. इस दौरान जोफ्रा बाएं हाथ के बल्लेबाज वैभव को सिर्फ एक बार मात दे पाए. अब देखना होगा कि वैभव आईपीएल में आज डेब्यू करते हैं या नहीं.
राजस्थान रॉयल्स का इतिहास बताता है कि वो युवा खिलाड़ियों को मौका देने से कभी नहीं डरती. पहले सीजन में उसने रवींद्र जडेजा और यूसुफ पठान जैसे खिलाड़ियों पर भरोसा जताया था. उस समय ये दोनों क्रिकेट की दुनिया में बड़े नाम नहीं थे. हालांकि दोनों ने शानदार प्रदर्शन करके टीम को आईपीएल चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाई. फिर राजस्थान रॉयल्स ने आगे चलकर संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग और यहां तक कि जोफ्रा आर्चर पर भी भारी निवेश किया है.
वैभव से टीम के हेड कोच को काफी उम्मीदें
अब यदि वैभव सूर्यवंशी को मौका मिलता है तो आश्चर्य की बात नहीं होनी चाहिए. वैभव को राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी के दौरान एक करोड़ 10 लाख रुपये में खरीदा था. इसके साथ ही वैभव आईपीएल कॉन्ट्रेक्ट पाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए थे. वैभव को लेकर राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ भी पॉजिटिव सोच रख रहे हैं. उनको वैभव से काफी उम्मीदें हैं.
वैभव सूर्यवंशी बिहार के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. वैभव ने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू इसी साल जनवरी में मुंबई के खिलाफ किया था. वैभव ने बिहार के लिए अब तक 5 फर्स्ट क्लास, 6 लिस्ट-ए और एक टी20 मैच खेलकर कुल 245 रन बनाए हैं. वैभव अंडर-19 एशिया कप 2024 में भी भारतीय टीम का हिस्सा थे. भारत उस टूर्नामेंट के फाइनल में बांग्लादेश से हार गया था.

वैभव सूर्यवंशी को बचपन से ही क्रिकेट के प्रति लगाव था. वैभव का जन्म बिहार के समस्तीपुर जिले के मोतीपुर में हुआ. 5 साल की उम्र से ही वैभव को उनके पिता संजीव नेट प्रैक्टिस कराने लगे. वैभव के पिता ने इसके लिए घर पर ही नेट लगवाया. फिर वैभव ने समस्तीपुर की क्रिकेट एकेडमी में दाखिला लिया. इसके बाद वैभव ने पटना के जीसस एकडेमी में मनीष ओझा से ट्रेनिंग ली.
…तो IPL में इतिहास रच देंगे वैभव
वैभव सूर्यवंशी को यदि इंडियन प्रीमियर लीग में इस बार डेब्यू का मौका मिलता है, तो वो इतिहास रच देंगे. वैभव आईपीएल खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन जाएंगे. बता दें कि आईपीएल में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी प्रयास रे बर्मन रहे हैं. प्रयास ने 31 मार्च 2019 को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ डेब्यू किया था. तब प्रयास की उम्र 16 साल और 157 दिन थी.











Leave a Reply